शहर के एक होटल में किया गया वर्कशाप का आयोजन
बांदा, के एस दुबे । गुरुवार को शहर के एक होटल में पैनासोनिक लुमिक्स की वर्कशाप का आयोजन फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन संपूर्ण भारत की ओर से आयोजित किया गया। इसमें कंपनी की तरफ से (टेक्निकल सपोर्ट) वीरेंद्र प्रसाद प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट के द्वारा आए हुए फोटोग्राफरों को विभिन्न प्रकार की चीजों के बारे में जानकारी दी गई। कैमरे को यूज करके भी दिखाया गया। सभी फोटोग्राफरों ने कंपनी के द्वारा आए हुए सदस्यों का आभार जताया। प्रयागराज से आए उत्तम कुमार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अहम भूमिका निभाई। इसके आयोजक फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रबंधक राजू त्रिपाठी राज साईं डिजिटल स्टूडियो एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश श्रीमाली राजनंदनी एवं विभिन्न जगहों प्रयागराज, बबेरू, कलिंजर, नरैनी, फतेहगंज इचौली, ओरन, पपरेंदा से आए
![]() |
| वर्कशाप में शामिल हुए सभी फोटोग्राफर |
हुए सभी फोटोग्राफर भाइयों को सम्मानित किया गया। संगठन के द्वारा यह कार्यक्रम निशुल्क आयोजित किया गया। किसी भी फोटोग्राफर भाई से एक भी रुपए की धन उगाही का कार्य नहीं किया गया, जिसमें सभी फोटोग्राफर भाइयों ने लिमिट सीट से भी ज्यादा फोटोग्राफर भाइयों ने हिस्सा लिया जिसमें आनंद मुखर्जी पिंकू सिंह राजेश कुमार आरिफ निजामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शरद पुरवार मोहित मयंक तिवारी उमर हसन लक्ष्मी सुरेश कुमार दीपक साहू रवि सिंह महेश अनिल गुप्ता कुट्टू परसों अखिलेश गुप्ता शशांक अनिल कुमार पवन कुमार आदि मौजूद रहे। बाद में राजू त्रिपाठी ने सभी फोटोग्राफर भाइयों को लंच के साथ गिफ्ट देकर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।


No comments:
Post a Comment