उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । परिवहन विभाग की ओर से मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का सोमवार को समापन हो गया। विभाग की ओर से समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें उपस्थित लोगों को जहां यातायात नियमों से रूबरू कराया वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत गुट सेमेरिटन, ट्राफिक पुलिस, रोड सेफ्टी चैम्पियन, चालक, परिचालक, मास्टर ट्रेनर, समाजसेवी, परिवहन कार्मिक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा गौतम ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। सभी को नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। मार्ग पर निकलते समय सावधानी अवश्य बरतें क्योंकि आपका परिवार आपके घर पर इंतजार कर रहा है। उन्होने कहा
समापन समारोह को संबोधित करतीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी। |
कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध लगातार यह अभियान चलता रहेगा। इस मौके पर यात्री/मालकर अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी एके सील, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. शहाबुद्दीन, एआरएम रोडवेज विपिन अग्रवाल, यातायात निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, यातायात सिपाही धर्मेन्द्र सिंह, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डा० पदमल्या दास चौधरी, समाजसेवी अशोक तपस्वी, प्राइवेट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष अतुल त्रिवेदी, ट्रक यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष बब्लू सिंह, मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालक सुशील उमराव के अलावा कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment