सेवानिवृत्त पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक को दी विदाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 31, 2023

सेवानिवृत्त पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक को दी विदाई

 फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला सहकारी बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक को बैंक अध्यक्ष समेत कर्मियों ने भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सोमवार को शहर के राधानगर क्षेत्र के एक मैरिज हाल में जिला सहकारी बैंक के राधानगर शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रहे श्रीराम सिंह परिहार की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित एवं पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मुन्नू भइया रहे। कार्यक्रम के दौरान साथी कर्मियों ने श्रीराम सिंह परिहार के कार्यकाल की सराहना करते

सेवानिवृत्त वरिष्ठ शाखा प्रबंधक को विदाई देते अध्यक्ष व अन्य।

हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित व पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह द्वारा वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राधानगर रहे श्रीराम सिंह परिहार को माल्यार्पण करते हुए उनके कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों की सराहना की। इस मौके पर पूर्व संचालक कल्याण सिंह, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजय अवस्थी, बैंक उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, संचालक सुशील सिंह, अशोक कुमार मुन्नू, शीतला प्रसाद, बृजेश कुमार विश्वकर्मा, लाल चन्द्र त्रिपाठी समेत बैंकों की विभिन्न शाखाओं से आये हुए बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages