कन्या जन्मोत्सव पर डीएम ने अस्पताल में काटा केक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 27, 2023

कन्या जन्मोत्सव पर डीएम ने अस्पताल में काटा केक

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम 

बांदा, के एस दुबे । मिशन शक्ति अभियान-3 के अन्तर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम जिला अस्पताल में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नवजात बालिकाओं के जन्मोत्सव पर उनकी माताओं के साथ केक काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर 18 नवजात कन्याओं की माताओं को उपहार एवं जन्म प्रमाण पत्र भेंट किये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई एवं विवाह तक विभिन्न योजनाओं के द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इन्ही योजनाओं के अन्तर्गत कन्या सुमंगला योजना भी बेटियों के लिए संचालित है। इसका

माताओं के साथ केक काटतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल

लाभ प्राप्त करें। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी नवजात बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि बेटियों को पालन-पोषण कर शिक्षित अवश्य करें, क्योंकि बेटियां दो परिवारों का भरण-पोषण व देखभाल करती हैं। उन्होंने जिला अस्पताल में संचालित वन स्टाप सेन्टर का भी निरीक्षण करते हुए सेन्टर में स्थापित व्यवस्थाओं को चेक किया तथा निर्देश दिये कि वन स्टाप सेन्टर में सभी आवश्यक व्यवस्थायें रखी जायें। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह सहित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला श्रीमती सुनीता सिंह उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages