दुकान में हुई चोरी का किया खुलासा, मामा-भांजे गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 30, 2023

दुकान में हुई चोरी का किया खुलासा, मामा-भांजे गिरफ्तार

कालिंजर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में हुई थी चोरी 

पूर्व में भी चोरी के मामले में मामा-भांजे जा चुके हैं जेल 

बांदा, के एस दुबे । एक पखवारा पहले मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए मामा-भांजे को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से सामान बरामद कर लिया। इसके पहले भी दोनो लोग ई-रिक्शा चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। कालिंजर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में 13 जुलाई की रात अज्ञात चोर मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर घुस गए थे। वहां पर रखे मोबाइल समेत करीब ढाई लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए थे। सुबह दुकान खोलने पहुंचे मालिक ने देखा तो दुकान का ताला टूटा पड़ा हुआ था। सारा सामान गायब था। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। रविवार की सुबह मामा-भांजे आटो में चोरी का सामान बेचने जा रहे थे, तभी कालिंजर थाना क्षेत्र के बिज्जू पुरवा के पास मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आटो को रोक लिया। दोनो युवकों को हिरासत में ले लिया। उनसे कड़ाई से

मीडिया से रूबरू सीओ नरैनी और पीछे खड़े पकड़े गए मामा-भांजे

पूछतांछ की गई तो उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देने का जुर्म स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम अनिल आरख पुत्र फूलचंद्र आरख निवासी बिरौना थाना कालिंजर, उसका भांजा अरविंद आरख पुत्र नत्थू आरख निवासी मोतियारी नरैनी बताया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आटो, एक लैपटाप, एक इनवर्टर, एक बैटरी, पांच मोबाइल फोन, एक स्टेब्लाइजर, एक प्रिंटर, एक कैमरा, 115 मोबाइल टेंपर्स, एक साउंड बूफर, एक लाउड इनहेलर, 10 मोबाइल बैटरी, तीन मोबाइल चार्जर, 10 कार्ड रीडर, 33 मोबाइल कवर, 7 मोबाइल डाटा केबिल बरामद की है। नरैनी सीओ नितिन कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि दोनो आरोपी रिश्ते में मामा-भांजे हैं। 31 दिसंबर 2022 को ही ई-रिक्शा चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। अरविंद के खिलाफ बांदा और नरैनी कोतवाली में 9 मुकदमे हैं। जबकि अनिल के खिलाफ तीन मुकदमे कोतवाली नगर में दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरैनी हेमराज सरोज, उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप, उप निरीक्षक मणिशंकर मिश्र, कांस्टेबल देवेश प्रताप, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल अवतार आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages