25 अगस्त को शिव होगा पार्वती विवाह कार्यक्रम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 19, 2023

25 अगस्त को शिव होगा पार्वती विवाह कार्यक्रम

कानपुर, संवाददाता - आज केशव मधुवन सेवा समिति, केशव नगर एवम ईश्वर प्रेम आश्रम की संयुक्त बैठक ईश्वर प्रेम आश्रम की संचालिका पूज्य सन्त प्रतिमा प्रेम जी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिसमे निर्णय लिया गया की 21 अगस्त से 28 अगस्त तक सन्त प्रतिमा प्रेम जी के मुखर बिन्दु से शिव महापुराण कथा का श्रवण  केशव मधुवन वाटिका, केशव नगर में किया जाएगा। 29 अगस्त को हवन पूजन के उपरांत भंडारा के बाद समारोह की पूर्ण आहुति होगी।


         समिति के महा सचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि कथा का समय सायं 4 से 8 बजे होगा उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। विशेष आयोजन में 24 अगस्त को शंकर जी की भव्य बारात निकाली जाएगी एवम 25 अगस्त को शिव पार्वती विवाह मुख्य आकर्षण होगा। शिव महापुराण का आयोजन क्षेत्र में पहली बार हो रहा है इस कारण स्थानीय निवासियों में विशेष उत्साह एवम कथा सुनने की जिज्ञासा है। बैठक में प्रमुखरूप से श्री जयराम दुबे, श्याम बिहारी शर्मा, वी के दीक्षित, प्रदीप त्रिपाठी,राज कुमार शर्मा, चंद्र भूषण मिश्रा, प्रेमलता सिंह, पूनम कुमार,जया त्रिपाठी,सीमा शुक्ला,स्वेता आदि उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages