रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के क्रीडास्थल पर 56वीं यूपी बटालियन एनसीसी झाँसी के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के छात्रों की एनसीसी भर्ती प्रक्रिया हुई। जिसमें सर्वप्रथम छात्रों के दस्तावेज सत्यापन, इसके बाद 1600 मीटर लम्बाई दौड़, सिटअप, पुशअप, मेडीकल हुआ। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी एनसीसी अधिकारी प्रोफेसर मेजर सुनील कुमार काबिया ने बताया कि एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में कुल 50 सीटों के लिए 200 विधार्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई। जिसमे भर्ती के दौरान कुछ छात्र लम्बाई में, तो कुछ 1600 मीटर की दौड़ में बाहर हुये। प्रोफेसर काबिया ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए बोला कि आप लोगों को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है कहीं इससे भी अच्छा आपके लिए होगा और लगातार हमेशा निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए बुंदेलखंड के यशस्वी कुलपति
माननीय प्रोफेसर मुकेश पांडे जी ने कहा कि एन.सी.सी कैडेट्स में उच्च चारित्रिक गुणों का विकास करती है। मैंने कुलपति ने यह भी कहा एनसीसी कैडेट सभी क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं दे बाद 56वीं यूपी बटालियन एनसीसी से सूबेदार मेजर जयप्रकाश सिंह ने कहा कि एनसीसी का मुख्य उददेश्य विश्वविद्यालय स्तर से ही विधार्थियों में राष्ट्र सेवा, सुरक्षा व सहयोग की भावना पैदा करना है। विश्वविद्यालय से हेमंत चंद्रा ने कहा हमारा उद्देश्य युवाओं के अंदर देशभक्ति के जज्बे के साथ फिटनेश, अनुशासन, एवं नेतृत्व की क्षमता को विकसित करना है। बटालियन से आये हवलदार कुलविंदर हवलदार संदीप सिंह बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से सीनियर अंडर ऑफिसर मोहित शर्मा अंडर ऑफिसर गौरव कुमार कैडेट समर राज कैडेट प्रशांत मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment