पूर्व माध्यमिक विद्यालय खामहौरा में मना जश्न
बांदा, के एस दुबे । महानिदेशक बेसिक शिक्षा के निर्देशानुसार महुआ ब्लाक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हौरा के दोनों प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को एकत्र कर ग्राम प्रधान रीता सिंह और गांव के ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच विज्ञान शिक्षक गिरिजा शरण तिवारी एवं श्याम सुंदर वर्मा ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लाइव टेलीकास्ट दिखाने का प्रबन्ध किया। साथ ही शिक्षक श्री तिवारी ने सभी बच्चों को चंद्रयान-3 के बारे में
बच्चों को संबोधित करते शिक्षक |
विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारा देश चांद के दक्षिणी धु्रव में अपने यान को स्थापित करके विश्व कीर्तिमान बना लिया है। इस मौके पर लोगो ने ढोल नगाड़ों के बीच बच्चों ने जमकर डांस किया और सभी ने मिष्ठान खाकर मुंह मीठा किया।
No comments:
Post a Comment