ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बांदा, के एस दुबे । लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ साइकिल यात्रा के 15वें दिन चंदौर से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने झंडा दिखाकर यात्रा रवाना किया। साइकिल यात्रा के नायक आलोक यादव ने नादनमऊ गांव में चौपाल लगा कर बताया कि भाजपा के लोग चुनाव जीतने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाते हैं। सबसे पहले सभी लोग अपना और अपने परिवार का नाम मतदाता सूची में अवश्य देख लें। क्योंकि पिछले चुनाव में पार्टी के तमाम मतदाताओं के नाम साजिश कर के कटवा दिए गए थे।
पत्रक लेकर ग्रामीणों के साथ मौजूद सपा के साइकिल यात्री |
उन्होंने आगे बताया कि गांव-गांव में जनता साइकिल यात्रा का स्वागत कर रही है। जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों महंगाई और गुंडाराज से त्रस्त है। सभी लोग यूपी में अखिलेश यादव को आशा भरी निगाह से देख रहे हैं। पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित हो चुका है। साइकिल यात्रा के सहनायक अमोल यादव ने बताया कि 62 दिवसीय साइकिल यात्रा मे अभी तक 138 गांवों मे साइकिल यात्रा भ्रमण कर चुकी है, जिसमे सभी ग्रामों में जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है। नादनमऊ में पार्टी के उत्साही साथी राजेश शिवहरे, लमेहटा प्रधान छेदीलाल यादव, विनय शिवहरे, शीलू, शाहू, मोहित यादव आदि ने पहुंचकर साइकिल यात्रा का समर्थन किया। साइकिल यात्रा चंदौर से देवखेर, जमुनिहा पुरवा, पौहार, ढिमरौंहा पुरवा, लमेहटा, शिवहारी, नादनमऊ, ओरन, भदावल में रात्रि प्रवास करेगी। यात्रा में दिलीप पंकज रुद्रप्रताप प्रदीप अमित राकेश रामानुज फूलचंद्र मोहित रोहित सहित एक दर्जन साइकिल यात्री मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment