एक के बाद एक अज्ञात लोगों ने झोंके चार फायर, मौके पर दम तोड़ गया युवक
बिसण्डा थाना क्षेत्र के कैरी गांव में बुधवार रात हुई हत्या, फैली सनसनी
हत्या की खबर पाकर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे, की जांच पड़ताल
बांदा, के एस दुबे । तकरीबन 18 वर्ष बाद कारागार से बाहर आकर घर में रह रहे युवक को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए युवक अपने घर दौड़कर घुस आया, साथ ही पीछे से ग्रामीण भी पहुंच गए और उसे दबोच लिया। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, ग्रामीणों ने युवक को ताबड़तोड़ चार गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के अलावा डाग एस्क्वायड और फोरेंसिक टीम के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने मौके का जायजा लिया। पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम हाउस में बैठे मृतक बालकरन के परिजन |
निर्मम हत्या की यह घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव की है। वहां रहेन वाला बालकरण पटेल उर्फ बाबूजी (40) पुत्र हीरालाल पटेल आजीवन कारावास की सजा काटने के बाद जेल से जनवरी माह में बाहर आया था और अपने घर में रह रहा था। बुधवार की रात करीब आठ बजे वह तमंचा लेकर घर से घूमने की बात कहकर निकल गया था। रात करीब 10 बजे अज्ञात लोगों ने उसे दौड़ा लिया। वह जान बचाकर घर में घुस आया। पीछे से ग्रामीण भी उसके आंगन में पहुंच और तमंचे से फायर झोंक दिया। इसके बाद तीन और फायर झोंके गए। चार गोलियां लग जाने के बाद बालकरण की मौके पर ही मौत हो गई। फायर की आवाज सुनकर कमरे में सो रही मृतक की पत्नी संतोषिया की नींद खुल गई। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के साथ डाग एस्क्वायड और फोरेंसिक टीम के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पत्नी संतोषिया ने बताया कि उसके एक बेटी और एक बेटा है। बेटा संदीप चंडीगढ़ में रहकर काम करता है। जबकि बेटी नीलम की शादी हो चुकी है। सीओ बबेरू राकेश सिंह का कहना है कि अज्ञात लोगों ने बालकरण की गोली मारकर हत्या की है। हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। बताया कि चचेरे भाई प्रेमनारायण की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है।
No comments:
Post a Comment