छात्रा प्रिया और ज्योति बनीं एक दिन की थाना प्रभारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 24, 2023

छात्रा प्रिया और ज्योति बनीं एक दिन की थाना प्रभारी

दोनो थाना प्रभारियों ने किया रजिस्टरों का अवकलोकन, एक शिकायती पत्र निस्तारित 

बदौसा/कमासिन, के एस दुबे । स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत छात्रा प्रिया यादव को बदौसा थाने का और ज्योति को कमासिन थाने का एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। प्रिया और ज्योति ने रजिस्टरों का अवलोकन किया। जबकि कमासिन की थाना प्रभारी ने एक शिकायती पत्र का निस्तारण किया। बदौसा थाना प्रभारी छात्रा ने कहा कि वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। गुरुवार को महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत पौळार गांव की रहने वाली राजकीय हाईस्कूल पौहार की कक्षा 9 की छात्रा प्रिया यादव को एक दिन का प्रभारी पुलिस

एक दिन की बदौसा थाना प्रभारी प्रिया यादव

कैडेट थाना बदौसा बनाया गया। थानाध्यक्ष की कुर्सी में बैठने के बाद एक दिन की एचएसओ ने पुलिस स्टाफ का परिचय लिया तथा थाने के महिला हेल्पलाइन रजिस्टर, रजिस्टर नम्बर 4 व 8, ड्यूटी रजिस्टर आदि दस्तावेजों को देखा। थाने में आये 5 मामलों की सुनवाई की। एसएचओ ने कहा कि वह इंसपेक्टर की कुर्सी पर बैठकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इसी तरह राजकीय बालिका इंटर कालेज कमासिन की छात्रा कुमारी ज्योति को एक दिन का कमासिन थाना प्रभारी बनाया गया। ज्योति ने थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनीं और एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया। इसके पूर्व स्टूडेंट पुलिस कैडेट की 30 छात्राओं ने प्रधानचार्य हेमलता के निर्देश पर स्टूडेंट
एक दिन की कमासिन थाना प्रभारी ज्योति

पुलिस कैडेट नोडल अधिकारी राखी राना के नेतृत्व में कमासिन थाने का भ्रमण किया। छात्राओं ने थाने की उपस्थिति, थाना कार्यालय, सीसी टीएनएस आफिस, महिला हेल्प डेस्क, एसएचओ आफिस, बंदीग्रह के अलावा पंजिकाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर उप निरीक्षक गणेश शंकर चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, आनंद कुमार, महिला आरक्षी शालू, रूबी मिश्रा एवं थाने के पुलिस कैडेट नोडल अधिकारी राजेश यादव उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages