नरैनी, के एस दुबे । प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक ओम मणी वर्मा को देकर उनकी मांगों का निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही कराने की मांग की है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को शिक्षकों ने एक बैठक का आयोजन किया बाद में सर्व सम्मति से डाक बंगला पहुच कर विधायक ओम मणी वर्मा को 18 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में शिक्षकों ने पुरानी
ज्ञापन लेने के साथ शिक्षकों के साथ विधायक ओममणि वर्मा |
पेंशन बहाली करने, परिषदीय शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश सहित अन्य सुविधाएं देने, 12 वर्षों की सेवा के बाद पदोन्नति देने, शिक्षकों को बीमा आदि का लाभ देने की मांग की गई हैं।इस मौके पर संगठन के जिला मंत्री प्रजीत सिंह, ब्लाक मंत्री सुनील कुमार वर्मा, विनय प्रताप सिंह रोहित सिंह श्याम सुंदर वर्मा चंद्रशेखर त्रिपाठी विमल प्रकाश संतोष कुमार सत्यप्रकाश शुक्ला सविता सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment