कानपुर, संवाददाता - समिति की सम्मानित महिला सदस्यों द्वारा 13 अगस्त 2023 दिन रविवार को ,केशव नगर में सावन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सावन गीत, झूला गीत,कजरी राम चंद्र की नारी भरन आई पानी रे हरी, लोकगीत, मैया हमार झुलनिया पर झुलनीय झूले मल्हार आदि गीत, संगीत का आयोजन किया गया
है। केशव मधुवन सेवा समिति, केशव नगर की महिला सदस्य प्रेमलता सिंह, राजेश्वरी दुबे, रेनू अवस्थी, पार्षद आरती गौतम, पूनम कुमारी, मीरा कुमार, नीलम सिंह, सीमा शुक्ला, जयंती बाजपेई, बीना सचान, मुन्नी अवस्थी, जया त्रिपाठी, मोहानी बाजपाई आदि प्रमुख से रही ।
No comments:
Post a Comment