सभी पदों पर कांटे का मुकाबला
फतेहपुर, मो. शमशाद । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन चुनाव 2023-24 के प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने जोश व उल्लास के साथ अधिवक्ताओं के बीच जाकर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। कल (आज) होने वाले चुनाव में सर्व समाज अधिवक्ता संगठन की ओर से अध्यक्ष पद पर राकेश वर्मा, सचिव पद पर बचानी लाल, व्यवास्था परिवर्तन संगठन की ओर से बाबूलाल व सचिव पद पर सैय्यद आसिफ मकसूद, वही आदर्श अधिवक्ता संगठन की ओर से विनोद सिंह सेंगर व देवव्रत अग्निहोत्री ने प्रचार किया। डीबीए चुनाव में अध्यक्ष पद की एक मात्र महिला प्रत्याशी संतोष कुमारी शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ जाकर अधिवक्ताओं से वोट की अपील की। अधिवक्ताओं के
प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क करते अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश वर्मा। |
समूह ने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट व दीवानी परिसर में घूम-घूमकर साथी अधिवक्ताओं से जनसंर्पक कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। बताते चलें कि डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के चुनाव में कल (आज) अधिवक्ता मतदान कर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करेंगे और अध्यक्ष महामंत्री समेत सभी पदों पर अपना मन पंसद प्रत्याशी को चुनेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिये कलेक्ट्रेट एवं दीवानी परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर बलिराज उमराव, वसीम अंसारी, शफीकुल गफ्फार, मोहम्मद आसिफ, अजलाल फारूकी, सिद्धार्थ पटेल, सैलाब पटेल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment