बकायेदारों को ससमय नोटिसें भिजवायें बैंक : जिला जज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 17, 2023

बकायेदारों को ससमय नोटिसें भिजवायें बैंक : जिला जज

राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वाद निस्तारित कराएं 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को मीटिंग कक्ष में 09 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए जनपद के सभी बैंक के अधिकारियो की बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित बैंक के समस्त अधिकारियो को जिला जज ने निर्देश दिया कि अपने स्तर से बकायदारो को ससमय नोटिसे भिजवायें एवं बैंक की तरफ से आये लीड बैंक प्रबंधक को ज्यादा से ज्यादा ऋण से संबंधित विवादां को राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित कर नोटिसे ससमय प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया। अपर जिला

बैंक अधिकारियों की बैठक लेते जिला जज रणंजय कुमार वर्मा।

एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी मो0 अहमद खॉन ने पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको के प्री ट्रायल विवादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाने के लिए सराहना की। अपेक्षा किया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्री-ट्रायल विवादो को चिन्हित कर निस्तारित कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस तक पहुॅचाए जा सके। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों में नित्या पाण्डेय के अलावा सीओ परशुराम त्रिपाठी, बैंक प्रतिनिधियों में अशोक अग्रणी, गौरव त्रिपाठी, मयंक पटेल, आशुतोष कुमार मिश्रा, तनमय त्रिपाठी, मुकेश सिन्हा, अनिल कुमार, प्रकाश नरायन, गौरव चौबे, मनीष टंडन, आशीष सिंह, दीपक, मो0 शावेज, छाया कुमारी, उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages