असोथर में साप्ताहिक बंदी शनिवार को करने का निर्णय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 18, 2023

असोथर में साप्ताहिक बंदी शनिवार को करने का निर्णय

डीएम को साप्ताहिक बंदी लागू करने के लिए दिया जायेगा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध असोथर व्यापार मंडल की बैठक आयोजित हुई। जिसमें साप्ताहिक बंदी को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि शनिवार को कस्बे में साप्ताहिक बंदी की जायेगी। इसके लिए जिलाधिकारी को शीघ्र ही एक ज्ञापन सौंपकर साप्ताहिक बंदी को लागू कराये जाने का आहवान किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने की। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया। तत्पश्चात साप्ताहिक बंदी को लेकर भी चर्चा की गई। स्थानीय डेढ़ सैकड़ा व्यापारियों की सहमति के पश्चात कस्बे की साप्ताहिक बंदी शनिवार को करने का निर्णय लिया गया। इससे

बैठक करते असोथर व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

संबंधित पत्रावली संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के पास भेजी गई है। जल्द ही जिलाधिकारी श्रुति को ज्ञापन सौंपकर असोथर कस्बे में साप्ताहिक बंदी शनिवार को लागू कराये जाने की मांग की जायेगी। असोथर व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों की सहमति से कल (आज) से साप्ताहिक बंदी लागू की जा रही है। व्यापारियों से आहवान किया कि एकता अखंडता का परिचय देते हुए साप्ताहिक बंदी को सफल बनायें। बैठक में अभिषेक कुमार, विमल कुमार अग्रहरि, रामजीत साहू, विनय सिंह गौतम भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages