गोलीकांड में फर्जी फंसाए जाने का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, August 18, 2023

गोलीकांड में फर्जी फंसाए जाने का आरोप

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट 

बांदा, के एस दुबे  । एक सप्ताह पहले पूर्व ब्लाक प्रमुख को गोली मार दी गई थी, जिससे वह घायल हो गया था। उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, वहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि गोलीकांड की घटना मनगढ़ंत है। साजिश के तहत उन लोगों को फंसाया जा रहा है। पैलानी थाना क्षेत्र के बड़ागांव पिपरवा डेरा निवासी मिश्रीलाल कश्यप एक सप्ताह पहले अपनी कार से गांव जा रहे थे, तभी गांव के ही समीप एक बाइक में सवार होकर आए दो लोगों ने गोली मार दी थी। गोली मिश्रीलाल के बाईं जांघ में लगी थी। उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इधर आरोपी आशीष

पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने आए आरोपी

पुत्र फूलचंद्र ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि पिता और उसके बड़े भाई को फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। आशीष ने बताया कि 11 अगस्त को साढ़े 9 बजे वह रोडवेज स्थित एक होटल में दोस्तों के साथ खाना खा रहा था। इसके सबूत भी होटल के सीसीटीवी फुटेज में उपलब्ध हैं। पिता व उसका बड़ा भाई अजय वर्तमान में गोवा में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं। उसके भी सीसीटीवी फुटेज हैं। आशीष ने बताया कि 2013 में मिश्रीलाल उसके पिता के साथ गोवा में रहकर काम करता था। धोखाधड़ी करके नौ लाख रुपया लेकर वहां से भाग खड़ा हुआ था। रुपयों की मांग की गई, तभी से वह रंजिश मानने लगा। आरोपियों ने कहा कि उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages