फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कल (आज) जनपद आगमन हो रहा है। यह जानकारी देते हुए भाजपा जिला मंत्री व सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया कि प्रातः 09.30 बजे ग्राम पंचायत मदरी विकास खंड अमौली में सांसद निधि से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण, प्रातः 10.30 बजे ग्राम महादेवपुर मजरे सिजौली में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाले सिजौली से महादेवपुर संपर्क मार्ग का शिलान्यास, दोपहर 11.30 बजे कस्बा सहिली से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाली में
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति। |
फतेहपुर-जोनिहा रोड किमी 15 से वाया असवार तारापुर मोहनखेड़ा सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास, दोपहर 12.30 बजे ग्राम भदबा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाली फतेहपुर बिन्दकी से ओझी खडगसेनपुर मय भदबा सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास, दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत महमूदपुर विकास खंड मलवां में सांसद निधि से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण, दोपहर 2.30 बजे ग्राम महमूदपुर विकास खंड मलवां में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाली महमूदपुर से अजमेरीपुर सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास, सायं 05 बजे ग्राम पंचायत पहाड़ीपुर में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाली पानी की टंकी का शिलान्यास कर शुभारंभ करेंगी।
No comments:
Post a Comment