आनलाइन ठगी पीड़ित की वापस कराई संपूर्ण धनराशि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 22, 2023

आनलाइन ठगी पीड़ित की वापस कराई संपूर्ण धनराशि

क्रेडिट कार्ड में धनराशि पाकर पीड़ित ने साइबर सेल का जताया आभार

फतेहपुर, मो. शमशाद । ऑनलाइन साइबर ठगी के शिकार पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि साइबर क्राइम सेल की टीम ने क्रेडिट कार्ड में वापस कराया। धनराशि पाकर पीड़ित का चेहरा खिल उठा और उसने एसपी समेत साइबर क्राइम सेल टीम का आभार जताया है। बताते चलें कि 15 अगस्त को शहर के निरंकारी स्कूल ज्वालागंज के समीप रहने वाले शानू खान पुत्र कल्लू खान ने पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर एसपी को संबोधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने 14 अगस्त को फोन करके उन्हे एक्सिस बैंक मैनेजर होने की बात बताकर झांसे में लेते हुये उनके क्रेडिट कार्ड से 47032 रूपये ट्रांसफर लिया। शिकायत मिलने पर एसपी ने साइबर क्राइम सेल टीम को कार्यवाही हेतु आदेशित किया। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक से ट्रांसफर किये गये रूपयो का विवरण प्राप्त करते हुये एचडीएफसी बैंक के स्टेटमेंट के अवलोकन से पाया कि उक्त रूपयों को

टीम का आभार जताता ठगी पीड़ित।

फ्लिपकार्ट में ट्रांसफर किया गया है। तत्काल फ्लिपकार्ट को नोटिस देकर ट्रांसफर किये गये रूपयों को होल्ड करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर पर फ्लिपकार्ट ने धनराशि से खरीदे गये सामान की डिलिवरी समय रहते रोकी और संपूर्ण धनराशि 47032 रूपये आवेदक के क्रेडिट कार्ड में सकुशल वापस कर दी। अपनी पूरी धनराशि वापस पाने के उपरान्त पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में आकर एसपी एवं साइबर क्राइम सेल के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उधर साइबर सेल टीम ने आमजन को आनलाइन ठगी के बाबत विस्तार से जानकारी देकर जागरूक भी किया। साइबर क्राइम सेल टीम में निरीक्षक मो. कमर खान, हे0का0 भैयालाल, का0 प्रवीन सिंह, राहुल यादव शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages