चौडगरा/फतेहपुर, मो. शमशाद । वन विभाग द्वारा पौधारोपण अभियान को बढ़ावा देने के लिए बाल पौध भंडारा आयोजित कर 81 बच्चों को फलदार कलमी पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। मलवां विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में बच्चों को एक-एक पौधे वितरित किए गए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह ने बच्चों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। बिंदकी वन रेंजर वसंत सिंह की अगवाई में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को फलदार पौधे वितरित करते हुए युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने
छात्रों को पौध वितरित करते जिला पंचायत सदस्य व अन्य। |
कहा कि पेड़ पौधों से हमे सांस लेने ले लिए आक्सीजन मिलती है और पेड़ पौधे भी सांस लेते हैं तो हम सबको प्रकृति रक्षा के लिए संतुलित वातावरण के लिए पौधे जरूर लगाना है। कला प्रतियोगिता में प्रथम हिमांशु कक्षा 8, द्वितीय कविता कक्षा 7, तृतीय रुद्राशी कक्षा 6 आये। छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। मुख्य रूप से वन दरोगा श्रवण कुमार शुक्ला, रवींद्र कुमार, विवेक कुमार, रंजीत सिंह परिहार, बाबू पांडेय, महेंद्र सोनकर, भुवनेश्वर आदि रहे।
No comments:
Post a Comment