पानी बचाओ जन जागरूकता रैली निकाल किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 20, 2023

पानी बचाओ जन जागरूकता रैली निकाल किया जागरूक

पेयजल संकट से बचने के लिए व्यर्थ न करें जल 

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चेयरमैन व पर्यावरण प्रमुख कानपुर प्रान्त आरोग्य भारती डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में पानी बचाओ जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली मोटेश्वर महादेव मंदिर से निकलकर ज्वालागंज, चौक, पत्थरकटा, पटेलनगर, वर्मा चौराहा होते हुए पुनः मोटेश्वर महादेव मंदिर पहुँची। रैली में 150 से अधिक बाइक में 300 से भी अधिक प्रबुद्ध वर्ग के शिक्षक, समाजसेवी, अधिवक्ता, चिकित्सकों के अलावा नागरिकों ने प्रतिभाग किया। सभी लोग पानी बचाओ जीवन बचाओ, जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसे नारे लगाते धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे। रैली का जगह जगह पुष्पवर्षा कर एवं पानी बिस्कुट इत्यादि वितरित कर स्वागत किया गया। प्रत्येक चौराहे में रैली कुछ समय के लिये रोककर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान पपिंदर सिंह, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, महेंद्र शुक्ल

पानी बचाओ जन जागरूकता रैली निकालते लोग।

समाजसेवी, प्रह्लाद सिंह गौतम ने अपील किया कि दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन ने अपने को जीरो डे घोषित कर दिया है वहाँ के लोगों को नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। देश में भी आ रहे सर्वेक्षण से 2040 तक पीने का पानी समाप्त हो जाएगा इसलिए हम सभी को सड़कों को सींचने, नालियों को धुलने इत्यादि में पानी व्यर्थ नष्ट स्वयं भी नहीं करना है। अन्य लोगों को भी जागरूक करना होगा। वाटर बेल लगानी होगी। आरओ से व्यर्थ निकलने वाले पानी को एकत्र कर अन्य कार्यों में प्रयोग कर बचाना होगा। पूरे मार्ग में दोनों तरफ दुकानदारों को सुरेश श्रीवास्तव व उनके सहयोगियों द्वारा जल संरक्षण जागरूकता पत्रक भी वितरित किया जा रहा था। डॉ अनुराग ने कहा कि ऐसी जनजागरण की रैली बराबर निकाली जाती रहेगी। इस अवसर पर सुधाकर अवस्थी, सर्वेश गुप्ता, मुकुल गुप्ता, आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव, रेडक्रास सोसाइटी के डॉ वकील अहमद, मनीष कुमार, चेतन यादव, प्रवीण अवस्थी, सत्यभगवांन, जीतू हयारण, शैलेंद्र सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, अनुज कुमार, शोभाराम तिवारी, प्रशांत पाटिल, अंगद सिंह, नीरज सिंह चौहान, हिमान्शु श्रीवास्तव, प्रीतेश, सुशील, सरल श्रीवास्तव, वेदप्रकाश गुप्ता, पुनीत वीर विक्रम, अनुराग नारायण मिश्र, राहुल पांडेय, अभिषेक प्रताप सिंह, राजीव श्रीवास्तव, सोनू तिवारी, अमित श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages