श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर उठा रहे पुण्यलाभ
फतेहपुर, मो. शमशाद । सावन माह को लेकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर रविवार व सोमवार को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज देवीगंज पुल के समीप भी भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। आयोजकों ने भगवान भोलेनाथ का गुणगान भी किया।
भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते लोग। |
सावन मास को लेकर रविवार को देवीगंज पुल के समीप नवीन पाल, सुशील कुमार, प्रकाश सिंह, बृजेश गुप्ता की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसकी तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। निर्धारित समय पर स्टाल लगाकर आने-जाने वाले राहगीरों एवं वाहन सवारों को रोक-रोकर कर प्रसाद वितरित किया। प्रसाद पाकर सभी ने पुण्य लाभ कमाया। आयोजकों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में भंडारे का आयोजन किया जाता है। भगवान भोलेनाथ की कृपा सदैव सभी पर बनी रहे।
No comments:
Post a Comment