हमने जो काम किए, उसका कोई मुकाबला नहीं : सपा सुप्रीमो - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, August 17, 2023

हमने जो काम किए, उसका कोई मुकाबला नहीं : सपा सुप्रीमो

चुनौतियों से लड़कर गांव-गांव जाकर भाजपा के झूठ का करें पर्दाफाश 

प्रशिक्षण शिविर में सपा सुप्रीमो ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भरा जोश 

बांदा, के एस दुबे । लोक जागरण अभियान यात्रा लेकर बांदा आए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सामने चुनौतियां हैं, इनसे लड़कर लोहिया जी और नेता जी के बताए रास्ते पर चलते हुए समतामूलक समाज की स्थापना करनी होगी। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताटों से कहा कि भाजपा के झूठ का गांव-गांव जाकर पर्दाफाश करें और जनका को हकीकत से वाकिफ कराएं। गुरूवार को शहर के जेएन कालेज ग्राउंड में सपा सुप्रीमो श्री यादव बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को तकरीबन सवा घंटे तक संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब भी हमारी सरकार बनी तो मंडियों से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाया जाएगा। कानून व्यवस्था के नाम पर सपाइयों को डराने का काम किया जा रहा है। बुलडोजर पर तंज कसते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि वह तो बेदिमाग होता है। आईएएस व आईपीएस उसे चला रहे हैं लेकिन वह किसी के नहीं बल्कि सरकार के होते हैं। जब हमारी सरकार आएगी तब हम ये भी पता कर लेंगे कि गाड़ी कब और कैसे पलटी है। इंडिया घमंडिया नहीं है। इसका कोई मुकाबला भी नहीं कर पाएगा।

प्रशिक्षण शिविर में मंचासीन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व अन्य 

अगर यह लोग फिर से सत्ता में आए तो संविधान खत्म कर देंगे। वोट डालने के अधिकार को ही समाप्त कर देंगे। उन्होने कहा कि संगठन गुटबाजी से अछूता नहीं है लेकिन वह सामने से नहीं बल्कि पीछे से है। इसलिए जब बड़ी लड़ाई लड़नी हो तो गुटबाजी को नमस्कार कर लेना चाहिए। आज मंहगाई कहां से कहां पहुंच गई है। रोजमर्रा की वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही हैं। सपा सुप्रीमो ने बुंदेलखंड क्षेत्र की वीरता से लेकर धार्मिकता और हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद्र से लेकर सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया और कहा कि हमने बांदा जिला अस्पताल को अधिक बजट दिया, मेडिकल कालेज चालू कराया लेकिन भाजपा सरकार डाक्टरों के बैठाने तक की व्यवस्था नहीं कर पाई। यह लोग तो भगवान की कसम खाकर झूठ बोलते हैं। न तो किसानों की आय दोगुनी हुई और न ही गंगा साफ हुई बल्कि मंहगाई बेतहासा बढ़ गई। हमारे मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ पेड़ लगाए लेकिन अधिकारी उन पौधों की बजाए टमाटर के पेड़ गिन रहे हैं। हमारी ही नकल करके भाजपा ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाया जो प्रधानमंत्री के उद्घाटन के दूसरे दिन ही धंस गया। अगर इस रोड से दिल्ली जाओगे तो रास्ते भर झूला झूलना पडे़गा। उस पर भी पैसे वसूले जा रहे हैं। सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा का सबसे भ्रष्ट फैसला नोटबंदी का रहा, जिसका आज तक एक भी लाभ जनता को नहीं मिला। 

प्रशिक्षण शिविर में मौजूद सपाई

श्री यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव डा. लोहिया. डा. अम्बेडकर व नेता जी के भरोसे का चुनाव है। सभी कार्यकर्ता अपनी भाषा शैली अच्छी रखते हुए गांव-गांव जाकर समाजवादी कारवां को आगे बढ़ाएं। इसके बाद वह यात्रा लेकर तिंदवारी, बेंदाघाट होते हुए फतेहपुर रवाना हो गए। इससे पहले समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ दल ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव ने स्वागत भाषण के जरिए अपनी बात रखी। पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने संगठन और लोकसभा चुनाव के बारे में कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स दिए। संचालन जिलाध्यक्ष डा. मधुसूदन कुशवाहा ने किया। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल, पूर्व सांसद बालकुमार, कर्वी विधायक दिनेश प्रधान, चित्रकूट जिलाध्यक्ष अनुज यादव, पूर्व चेयरमैन मोहन साहू, सपा नेता ओमनारायण त्रिपाठी विदित, शेखर शर्मा, हसनउद्दीन सिद्दीकी, लवी सिंह, शकील अली सहित तमाम पार्टी नेता व हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर, जेएन कालज ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने के बाद सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोक जागरण रथ यात्रा लेकर शहर की सीमा से निकले। रथ जब अखिलेश की अगुवाई में फतेहपुर की ओर चला तो सपा सुप्रीमो ने पार्टी के स्थानीय दिग्गजों का कद बढ़ाने की गरज से उन्हें अपने साथ रथ का साथी बना लिया। उन्होंने बबेरू से सपा विधायक विशंभर सिंह यादव, युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित, पूर्व जिलाध्यक्ष इमरान अली राजू, विजयकरन यादव, खेल प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष हसन सिद्दीकी आदि को अपने साथ फतेहपुर की सीमा में पड़ने वाले बहुआ कस्बे तक रथयात्रा कराई और सपाइयों ने जिले के चुनावी हालातों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सपाइयों को लोकसभा चुनाव से पहले अपनी जमीन मजबूत करने की नसीहत दी। कहा कि लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरना होगा और छोटे-छोटे आपसी मामलों को भुलाकर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर सपा उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लेना होगा। कार्यकर्ताओं और नेताओं का मान बढ़ाने वाली सपा प्रमुख की इस रणनीति की पूरे शहर में चर्चा का विषय रही। वहीं बुधवार की देर शाम शहर में पहुंचे सपा मुखिया ने तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना।

सपा नेता दिनेश शर्मा दिन्ना व जितेंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके भाई शेखर शर्मा से घर परिवार का सपा सुप्रीमो ने जाना हाल

इशारों ही इशारों में सपा सुप्रीमो ने सब कुछ कह डाला 

बांदा। शहर के पं.जेएन डिग्री कालेज में आयोजित लोक जागरण अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इशारों इशारों में सत्ता में काबिज भाजपाइयों को धमकी दे डाली। कहा कि बुलडोजर को दिमाग नहीं होता, वह आईएएस और आईपीएस अफसरों के इशारे पर चलता है। उन्होंने भाजपाइयों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो सत्ता के मद में चूर होकर जिन भाजपाइयां ने बहुमंजिला इमारतें तैयार की है, उन सब पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि भाजपाई सत्ता के नशे में इतने मदमस्त हो गए हैं कि वह सपाइयों के खिलाफ फर्जी मुकदमे और गलत तरीके से कार्रवाई करके दमनात्मक रवैया अपनाए हुए हैं। सरकार बनने पर सबका हिसाब किताब किया जाएगा। 



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages