फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद के जाने माने व्यापारी नेता बृजेश सोनी को अखिल भाररतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने जनपद इकाई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। बृजेश सोनी के जिलाध्यक्ष बनने की सूचना मिलते ही जनपद के ब्यापारियों एव समर्थकों ने उनके आवास जाकर फूलमालाओ से लादकर एव मुंह मीठा
![]() |
| नवमनोनीत जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी। |
कराकर स्वागत किया। बृजेश सोनी कई व्यापार संगठन एव व्यापारियों से जुड़ी अनेक समिति विभिन्न पदों को सुशोभित करने के साथ ही बड़े आभूषण व्यापारियों में गिने जाते है। दौरान बृजेश सोनी ने कहाकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा उन्हें जो दायित्व दिया गया है वह उसका भली भांति निर्वहन करने एव सदैव व्यपारी हितों के लिए काम करते रहेंगे।


मुबारकबाद भेज रहा हूँ
ReplyDelete