अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठी पत्नी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 1, 2023

अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठी पत्नी

पति को गोली मारने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग 

20 दिन का समय गुजरा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

बांदा, के एस दुबे । पूर्व ब्लाक प्रमुख जसपुरा को गोली मारने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार को पत्नी ने ग्रामीणों के साथ अशोक लाट के नीचे अनशन शुरू कर दिया है। कहा है कि अगर गिरफ्तारी नहीं की गई तो अनशन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने भी गोली मारने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। मालुम हो कि 11 अगस्त को पूर्व ब्लाक प्रमुख जसपुरा मिश्रीलाल को गांव के पास गोली मार दी गई थी। घायल का मेडिकल कालेज में उपचार कराया गया। मिश्रीलाल की शिकायत पर पैलानी पुलिस द्वारा तीन लोगों आशीष, फूलचंद्र व अजय के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन 20 दिन का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया है। पूर्व ब्लाक प्रमुख का पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ

अनशन पर बैठी पूर्व ब्लाक प्रमुख जसपुरा की पत्नी व ग्रामीण

है। शनिवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख की पत्नी मंजू कश्यप व रिश्तेदार और गांव के लोग अशोक स्तंभ तले पहुंचे और अनशन शुरू कर दिया। अनशनकारियों का कहना है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने तक अनशन जारी रहेगा। इस दौरान मंजू के अलावा राममिलन, छेदुवां, जय सिंह, मेवालाल, लल्लू, रानी देवी, केशकली, किशोरीलाल आदि मौजूद रहे। 

दूसरे पक्ष ने डीआईजी से की फरियाद, मुकदमा फर्जी 

बांदा। इधर दूसरे पक्ष ने शनिवार को डीआईजी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देकर डीआईजी को बताया है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख जसपुरा के द्वारा उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। ज्ञापन में बताया कि घटना के दिन फूलचंद्र व उसका बेटा अजय गोवा में थे और आशीष शहर के एक होटल में घटना के समय भोजन कर रहा था।

डीआईजी को ज्ञापन देने आईं आरोपी पक्ष की महिलाएं

उसके सीसीटीवी फुटेज भी कैमरे में मौजूद रहैं। दूसरे पक्ष का कहना है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख शाति और जालसाज किस्म का व्यक्ति है। दूसरे पक्ष ने फूलचंद्र पुत्र मिर्रा, अजय व आशीष पुत्रगण फूलचंद्र के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच कराए जाने और न्याय दिलाए जाने की मांग की है। इस मौके पर रानी, षिखा देवी, रामकुमारी, रामदास, रामसजीवन, सुनीता, शोभारानी, चंडी आदि मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages