सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 5, 2024

सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो

स्वीप आइकान ने बिरसा मुंडा सरस्वती संस्कार केंद्र में चलाया जागरूकता अभियान

फतेहपुर, मो. शमशाद । शुक्रवार को प्रातः 10 बजे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शन में स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बिरसा मुंडा सरस्वती संस्कार केंद्र में मतदाता जागरूकता एवं चिकनपॉक्स बचाव अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग ने बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया। वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुँचाने हेतु

छात्रों को जागरूक करते स्वीप आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव।

निवेदन किया। यह भी बताया कि अभी भी वोटर हेल्पलाइन एप व फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं एवं सिविजिल एप के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही सभी बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की तत्पश्चात बच्चों ने चित्रांश नगर में मतदाता जागरूकता रैली व श्रृंखला बनाई। सभी बच्चे पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आचार्य रामनारायन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages