जबड़े के गलत आपरेशन से मरीज को हुआ कैंसर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 5, 2024

जबड़े के गलत आपरेशन से मरीज को हुआ कैंसर

पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार, समझौता कराने में लगी रही पुलिस

फतेहपुर, मो. शमशाद । गाजीपुर कस्बे के रहने वाले एक कैंसर पीड़ित मरीज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसने शहर के अवंतीबाई चौराहा स्थित एक हास्पिटल में जबड़े का आपरेशन कराया। जिसके बाद उसे कैंसर हो गया। जिसकी पुष्टि दूसरे चिकित्सक ने की है। पीड़ित ने लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। गाजीपुर के रहने वाले आबिद पुत्र अब्दुल अनीस ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसे दिसंबर 2023 में दांत में दर्द हुआ। वह शहर के अवंतीबाई चौराहा में डेंटो डरमा क्लीनिक में इलाज कराने गया। अस्पताल में 13 दिसंबर 2023 को डाक्टर किरण सिंह और डाक्टर अरुण पाण्डेय ने उसके जबडे का आपरेशन किया। पांच दिन बाद उसे डिस्चार्ज किया। जिसमें उसके 40 हजार का खर्च

एसपी से मिलने जाता पीड़ित।

आया लेकिन इलाज के बाद भी उसे राहत नहीं मिली। उसे कई दिनों तक क्लीनिक में दौड़ाते रहें। आराम न मिलने पर उसने आगरा में जांच करवाई। जाँच में आगरा के डाक्टरों ने पहले गलत आपरेशन होने की जानकारी दी। साथ ही गलत आपरेशन होने पर कैंसर होने की भी जानकारी दी। डाक्टरों ने दोबारा आपरेशन कराने की सलाह दी। इसके बाद वह जयपुर गया जहां के डाक्टरों ने 10 से 15 दिनों के अंदर आपरेशन कराने को कहा जिसमें लाखों का खर्च बताया। पीड़ित ने बताया कि उसके पास इतना पैसा नहीं है वह इलाज के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। पीड़ित मरीज ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए लापरवाह डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages