जागरूक करने को तिथियां की निर्धारित
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । लोकसभा चुनाव में ब्लाक मऊ में पोलिंग बूथ विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी ने बीआरसी में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के तहत की। बैठक में मतदाता जागरूकता बाबत तिथियां निर्धारित की। पोलिंग बूथ पर मूलभूत सुविधायें देने को एक सप्ताह में पूरी कर प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी मऊ ने वरिष्ठ सहायक व संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव 2022 में 55 फीसदी से कम मतदान वाले बूथों पर प्रत्येक दस बूथों पर गठित टीम से बूथ स्तर पर चुनाव पाठशाला से बैठक कर डोर-टू-डोर जागरूकता स्टीकर चस्पा कर प्रचार-प्रसार 12 अप्रैल तक पूरे करने के निर्देश दिये। दिव्यांग मतदाता को जागरूक कर बूथों पर दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं के प्रचार-प्रसार कर मतदान को प्रेरित करने का कार्य पांच अप्रैल तक पूरा करना है। 23 अप्रैल से 15 मई तक प्रत्येक बूथ पर सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने को संबंधित बूथ के बीएलओ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, आंगनबाड़ी, आशा, रोजगार सेवक, पंचायत मित्र व गांव के संभ्रांत नागरिकों का सहयोग लेते हुए चुनाव पाठशाला कर मतदान का महत्व बताते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान को प्रेरित करना है।
बैठक में निर्देश देते खंड शिक्षाधिकारी। |
एक मई को लोकतंत्र का रंगोत्सव मनाया जाये। समस्त बूथ में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक की मदद से जागरूकता बाबत वॉल पेंटिंग व रंगोली बनानी है। 23 अप्रैल को प्रत्येक प्राथमिक/उच्च प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक, प्रधानाध्यापक, विद्यालयों में पढने वाले छात्र-छात्राओं की डायरी में संकल्प पत्र नोटकर माता-पिता/अभिभावक के हस्ताक्षर कराये जायेंगे। चार से 25 मई तक प्रत्येक स्कूलों में पढने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों साथ बैठक कर मतदान को प्रेरित कर मतदान अवश्य करने का संकल्प कैनवास पर हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे।
No comments:
Post a Comment