मां ज्वाला देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव में तीसरे दिन भी सजा रंगमंच
फतेहपुर, मो. शमशाद । सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी मंदिर पुरानी बिंदकी के वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन भी आस्था का रेला उमडता रहा। पांच दिनी आयोजन के तीसरे दिन भी रंगमंच सजा। नगाड़े की गूंज के साथ रात भर कार्यक्रम चला। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल की तैनाती देखी गई। गुरुवार को जागरण का आयोजन होगा। जिले का सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी मंदिर पुरानी बिंदकी में स्थित है। आस्था की इस चौखट में यूं तो प्रत्येक सोमवार को मेला लगता है लेकिन चैत्र मास में होने वाले वार्षिकोत्सव के आयोजन में यहां पर दूर दराज से भक्तों का जमघट लगता है। पहले दिन फूलों की होली के साथ शुरू हुआ मेले का आगाज तीसरे दिन और रवानी में नजर आया। भक्तगण तड़के से लेकर देर रात तक माता रानी की चौखट पर आस्था के शीश झुकाते नजर आए। मां ज्वाला देवी दुर्गा कमेटी की तरफ से आयोजित दो दिनी नौटंकी कार्यक्रम को लेकर एक खास वर्ग में गजब का उत्साह देखा गया। सतरंगी लाइट से जगमगा रहे मेला परिसर की आभा देखते बनी। रंगमंच के कलाकारों ने अपनी अदाकारी के जलवे बिखरे। उधर मेले में सुरक्षा के कारण भारी फोर्स की तैनाती रही। पुलिस और प्रशासन के अफसर मेले के पल-पल के हालात से वाकिफ होते रहे। मेला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि गुरुवार को देवी जागरण का आयोजन होगा जागरण का आयोजन होगा। आखिरी दिन विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।
माता रानी का सजा दरबार।
झूलों पर उछल पड़े बच्चे
फतेहपुर। बिंदकी के सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी मंदिर के इस उत्सव में मीना बाजार भी सजा और बच्चों के मचलने के लिए उनकी पसंद के झूले भी लगे। खान पान की दुकान भी बड़ी मात्रा में सजी नजर आई। महाजनी गली का 12 साल का आशीष आकाशीय झूला झूलने के दौरान आकाश छूने की कोशिश करता नजर आया तो मेन बाजार की 15 साल की आराध्या अपनी सहेलियों के साथ पानी पूरी का आनंद लेती नजर आई।
No comments:
Post a Comment