18600 रूपए नगद, सट्टे की पर्ची, बाइक व मोबाइल भी बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । आईपीएल का सीजन शुरू होते ही सट्टेबाज गैंग सक्रिय हो गया है। सट्टेबाजों की कमर तोड़ने के लिए जिले की पुलिस भी प्रयासरत है। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लाला बाजार से दो सट्टेबाजों को नगदी, सट्टे की पर्ची, बाइक व मोबाइल के साथ धर दबोचा। जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह अपने हमराही उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि लाला बाजार मुहल्ले में कुछ लोग आईपीएल में सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने मो. रिजवान अहमद पुत्र मो. मुश्ताक अहमद निवासी मकान नं.
पुलिस टीम की गिरफ्त में आईपीएल के सट्टेबाज। |
111 सैय्यदवाड़ा लाला बाजार थाना कोतवाली सदर व मो. रिजवान पुत्र मो. स्व. मोबीन निवासी चांद खां का हाता बाकरगंज थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने सट्टे का 18600 रूपया नगद, दो मोबाइल, दो सट्टे की पर्ची, एक मोटरसाइकिल बरामद की है। छापेमारी के दौरान मो. सलीम उर्फ सम्मू निवासी खेलदार थाना कोतवाली भाग जाने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने पकड़े गए दोनों सट्टेबाजों के विरूद्ध मु.अ.पं. 142/2024 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल प्रवेंद्र कुमार, सत्यम रजावत शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment