शीतला मंदिर में महिलाओं का रहा हुजूम
पूजा अर्चना के साथ मांगी गई परिवार की सुख समृद्धि
फतेहपुर, मो. शमशाद । रंगोत्सव के पर्व होली के बाद शीतला अष्टमी पर मंगलवार को शहर के शीतला माता मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। तमाम श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दर्शन किए। महिलाओं ने पूजा अर्चन कर सुख समृद्धि की कामनाएं की। शीतला अष्टमी का काफी महत्व माना जाता है। शीतला अष्टमी मंगलवार को मनाई गई। शहर के शीतला माता मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चन करने को महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह दस बजे तक तो मंदिर प्रांगण खचाखच श्रद्धालुओं से भरा था। भक्तों की उमड़ी भीड़ से एरिया में मेले जैसा माहौल
मंदिर में पूजा-अर्चना करतीं महिलाएं। |
दिखा। माता शीतला के पूजा अर्चन करने को लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि शीतला माता हर तरह के तापों का नाश करती हैं और अपने भक्तों के तन मन को शीतलता प्रदान करती हैं। उन्होंने बताया कि स्कंद पुराण में भी माता शीतला का वर्णन है। बताया कि यह पर्व ऋतु परिवर्तन का संकेत देता है। इसके बाद से ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत होती है। ऐसी मान्यता है कि शीतला अष्टमी के दिन शीतला माता की पूजा के समय उन्हें खास मीठे चावलों का भोग चढ़ाया जाता है।
No comments:
Post a Comment