एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट व श्रम विभाग की टीम ने चलाया जागरूकता अभियान
महेश्वरी देवी मार्केट और शंकर गुरू चौराहा समेत कई इलाकों में किया भ्रमण
बांदा, के एस दुबे । एंटी ह्यूमेन टै्रफिकिंग यूनिट और श्रम विभाग की टीम ने शुक्रवार को बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। शहर की बाजार और अन्य इलाकों में भ्रमण करते हुए दुकानदारों को हिदायत दी गई कि अगर बच्चों से काम कराया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान के दौराना शहर क्षेत्र के महेश्वरी देवी मार्केट, शंकर गुरु चौराहा, बलखंडीनाका, गूलरनाका क्षेत्र के आसपास के स्थानों पर
बाजार में भ्रमण करते हुए टीम के सदस्य |
लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों को बालश्रम न कराने के लिए जागरूक किया गया। चेतावनी दी गई कि भविष्य में कोई दुकानदार यदि बच्चों से बाल श्रम कराते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान श्रम अधिकारी महेंद्र शुक्ला, सुनील शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, आरक्षी प्रशांत यादव व महिला आरक्षी अल्का वर्मा, आारक्षी रंजीत सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment