कानपुर, संवाददाता - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के छात्रो द्वारा गुरुवार को एक जीवंत और यादगार सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने छात्रों, संकाय सदस्य और कार्मिक को एक साथ जोड़ते हुए सांस्कृतिक एवं रचनात्मकता प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की शुरुआत एम.बी. ए की छात्रा लीना मक्कड़ ने एक मां सरस्वती भक्ति गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। इसने रचनात्मकता और प्रतिभा से भरे दिन की शुरुआत की। स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पांडिया के मार्गदर्शन में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए नवगठित छात्र समिति की घोषणा की गई है। इस समिति का उद्देश्य शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों को एक नई दिशा देना और छात्रों में नेतृत्व क्षमता व कौशल का विकास करना है। प्रोफेसर सुधांशु पांडिया ने इसे छात्रों के लिए उत्कृष्ट मंच बताया। अपने संबोधन में आयोजन
समिति को उनकी सावधानीपूर्वक योजना के लिए बधाई दी और कार्यक्रम को दिए गए अटूट समर्थन के लिए प्रशंसा व्यक्त की। प्रदर्शनों में छात्रों की असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ। शशि चौरसिया ने सुमधुर गीत की मार्मिक प्रस्तुती की, जिसने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। इसके बाद अभिषेक कुमार ने संगीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह गीत छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया। वही पंखुड़ी और वेदिका ने एक जीवंत नृत्य प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने अपने सुंदर नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रज्वल पांडे ने माइक पर एक रोमांचक कराओके प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने आयत गाकर उत्सव के माहौल को और भी आनंदमय बना दिया। बी.बी. ए के छात्र कृष्णा सिंह भदौरिया ने अपने गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मिष्टी और सौम्या ने सुदंर डांस परफॉर्मेंस दी, जिसमें गल्ला गोरिया, काला चश्मा और मौजा मौजा जैसे लोकप्रिय गानों का मिश्रण था। कार्यक्रम का समापन लीना मक्कड़ के गतिशील पंजाबी नृत्य प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया तथा इस अवसर की खुशी और ऊर्जा का जश्न मनाया। कार्यक्रम मे निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पांडिया, प्रोफेसर अंशु यादव,डॉ. गौरी सिंह भदौरिया, डॉ. विवेक सिंह सचान, डॉ सुधांशु राय, डॉक्टर सोनम गुप्ता, डॉ.मयंक जिंदल, डॉ.प्रशांत त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment