मौके पर पहुंचे रेलवे के अफसर व सीओ, कोतवाल
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड अस्ती के समीप चल रही प्लाटिंग में विद्युत लाइन खींचने के लिए खोदे जा रहे गड्ढे के कारण रेलवे टेलीकॉम की केबल ध्वस्त हो गई। जिससे कार्य बाधित हो गया। इसकी जानकारी जब रेलवे विभाग के अफसरों को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और देर रात तक केबल दुरूस्त करने का कार्य चलता रहा। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी समेत कोतवाली इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे।
प्लाटिंग में विद्युत लाइन खींचने के लिए गड्ढा खोदती हाइड्रा मशीन। |
अस्ती के समीप होने वाली प्लाटिंग के लिए बिजली विभाग द्वारा स्टीमेट बनाया गया था। जिसके बाद सम्बंधित द्वारा लाइन के लिए पोल गड़वाए जाने का काम करवाया जा रहा था लेकिन रेलवे लाइन के समीप काम करवाए जाने के दौरान विभाग से एनओसी न लिए जाने के चलते जानकारी न होने पर हाइड्रा में फंसकर रेलवे टेलीकॉम का तार कट गया। तार टूटते ही काम कर रहे कर्मचारी मौके से फरार हो गए। वहीं तार कटने के कारण टेलीकॉम विभाग का काम बाधित होने पर टेलीकॉम विभाग के अफसरों के साथ ही आरपीएफ से एसआई दीपक कुमार, सीओ सिटी व इंस्पेक्टर कोतवाली पहुंचे। जहां मामले की जानकारी लेने के बाद सम्बंधित पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वहीं रात भर केबल को दुरुस्त किए जाने के लिए रेलवे के कर्मचारी डटे रहे।
No comments:
Post a Comment