सपा कार्यालय में माला पहनाने वालों की लगी होड़
शहर के अन्य स्थानों पर भी नरेश उत्तम के स्वागत को उमड़े लोग
फतेहपुर, मो. शमशाद । फतेहपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी जिले से दो बार की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को 33199 वोटों से पराजित कर दिया। जैसे ही यह खबर सार्वजनिक हुई तो समर्थकां के बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा और देर रात से ही स्वागत का जो सिलसिला शुरू हुआ वह बुधवार को भी जारी रहा। समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में विजई प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। जैसे ही श्री उत्तम पार्टी कार्यालय पहुंचे सपाईयों ने जोरदार नारेबाजी कर उनको फूल-मालाआें से लाद दिया। सपाईयों के बीच माला पहनाने की होड़ मची रही। सपाईयों के बीच गजब का उत्साह देखा गया क्योंकि डेढ़ दशक बाद यह सीट समाजवादी पार्टी की झोली में गई है। इसके बाद शहर के कई अन्य स्थानों पर भी नरेश उत्तम के स्वागत को
सपा कार्यालय में विजई प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल का स्वागत करते सपाई। |
लोग उमड़ पड़े। नारेबाजी के बीच श्री उत्तम को फूल-मालाओं से लादा गया। विजई प्रत्याशी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि आप सभी की जीत है। जिन्होने स्थानीय उम्मीदवार पर भरोसा जताया। उन्होने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने उन्हें फतेहपुर लोकसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। पीड़ितों की समस्याओं से लेकर जनहित के मुद्दों को वह संसद में उठाने का काम करेंगे। उन्होने कहा कि वह सभी के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होने जिले की जनता का आभार जताया। इस मौके पर सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, नफीस उद्दीन, जिला महासचिव चौधरी मंजर यार, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, मो. साबिर, महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, अमित मौर्या, नंदू पाल, सऊद अहमद, जंग बहादुर सिंह मखलू, विपिन सिंह यादव, अशोक सिंह, परवेज आलम, राहुल लोधी, अंकित यादव, कपिल यादव सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment