बस्ती में न लगायें पटाखों की दुकान
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एडीएम व एएसपी ने दीपावली मेला में लगने वाले पटाखा दुकानों का गल्लामंडी में सम्भावित स्थानों पर सदर एसडीएम सुश्री पूजा साहू व सीओ सिटी राजकमल की मौजूदगी में स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धितों को निर्देश दिये। कहा कि मेला में किसी प्रकार की घटना होने पर लोगो को सूचित करें। इस मौके पर नगर पालिका अधिशाषी अभियन्ता लालाजी यादव व कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। इसी क्रम में मऊ थाना परिसर में दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी को लेकर एसडीएम सौरभ यादव व सीओ जयकरण सिंह ने क्षेत्र के तीनों थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में पटाखा विक्रेताओं को निर्धारित स्थानों पर ही दुकान लगाने के निर्देश दिये। एसडीएम सौरभ यादव ने कहा कि किसी भी दशा में बस्ती के अंदर पटाखे की
गल्लामंडी का जायजा लेते अधिकारीगण। |
दुकान नहीं लगेंगी। चिन्हित स्थानों में ही पटाखों की दुकान लगाई जाएगी। नगर पंचायत मऊ में सफाई बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। पटाखा विक्रेताओं को निर्देश दिये कि दुकानों के समीप पानी की टंकी व बालू की बोरियां रखनी होंगी। सभी पटाखा विक्रेता शासन के नियमानुसार दुकान खोलेंगे। बैठक में मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय, रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल, बरगढ़ थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्य समेत बरगढ़, मऊ, रैपुरा के दुकानदार मौजूद रहे। इस प्रकार प्रशासन ने दीपावली के पर्व को सुरक्षित व सुखद बनाने को आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment