चार माह से गौशाला संचालन का नहीं हुआ भुगतान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 25, 2024

चार माह से गौशाला संचालन का नहीं हुआ भुगतान

प्रधानों ने प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में प्रधानों ने आर्थिक तंगी व गौशाला के भरण-पोषण में देरी पर चिंता जताई है। अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ल की अगुवाई में प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को ज्ञापन में प्रधानों ने बताया कि पिछले चार महीनों से जिले की गौशाला का संचालन किया जा रहा है। भरण-पोषण का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इससे उन्हें गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानों ने बताया कि बुंदेलखंड के अन्य जिलों में भूसे का रेट 750 रुपए प्रति कुंतल मंजूर किया गया है और वहां जल्द ही भुगतान होने वाला है, जबकि जिले में

 ज्ञापन दिखाते प्रधान।

भूसे की दर पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। प्रधानों को अन्य जिलों की तुलना में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानों ने चेतावनी दिया कि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो उन्हें गौशाला का संचालन बंद करने को मजबूर होना पड़ेगा। प्रभारी मंत्री मन्नू कोरी ने प्रधानों को आश्वासन दिया कि दीवाली के बाद एक सप्ताह के भीतर भुगतान करवा दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी समय पर भरण-पोषण का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कर्वी ब्लाक अध्यक्ष विष्णुकांत पांडेय, पहाड़ी से अभिलाष पटेल, मानिकपुर से जगदीश पटेल, मऊ से प्रभात मिश्रा समेत अन्य प्रधान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages