ब्लॉक बहुआ के सुजानपुर गांव में प्राइमरी स्कूल व आवासीय घरों के ऊपर से गुजरी है लाइन
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । मंगलवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं और पीड़ित लोगों ने एसई कार्यालय पहुंच कर घेराव करते हुए बिजली विभाग की लापरवाही के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत सुजानपुर गांव में अत्यंत गरीबों के आवासीय घरों ओर प्राइमरी स्कूल के ऊपर से गुजरी जर्जर तारों की हाईटेंशन लाइन को हटाने की पुरजोर मांग की। समस्या का हल नहीं होने की दशा में 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए वृहद आंदोलन की चेतावनी भी दी।
एसई कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करतीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं। |
घेराव के दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि संयम बरतने की सारी सीमाएं पार हो चुकी हैं। कई वर्ष पूर्व से ही लगातार प्रयास और प्रदर्शन के उपरांत भी जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद से जाग नहीं रहे हैं। यहां तक कि तात्कालिक सीडीओ के आदेश के बाद बिजली विभाग द्वारा इन तारों को हटाया नहीं गया, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। पूर्व में तार गिरने से एक मजदूर की जान जा चुकी है। एक घर में आग भी लग चुका है। कुछ दिन पहले ही तार गिरने से स्कूली बच्चे भी बाल बाल बचे हैं। शासन प्रशासन और बिजली विभाग से यह पुरजोर मांग है कि समस्या हल कर दी जाए अन्यथा की स्थिति में अब हम वृहद आन्दोलन हेतु बाध्य होंगे। घेराव के दौरान अध्यक्ष ने एसई से फोन पर वार्ता कर बताया कि एसई द्वारा चार दिनों के भीतर वो स्वयं टीम के साथ पहुंच कर समस्या हल कराएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष सरला सिंह, तहसील अध्यक्ष राजरानी, सुमन, रानी, कमला, विजमा, आमना, कमलेश, रंजना, रूपरानी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment