कार्यकर्ताओं के सहयोग से होगा संगठनात्मक चुनाव : मुखलाल
आसन्न संगठन चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई बैठक
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । संगठन पर्व 2024 के अन्तर्गत सक्रिय सदस्यता व आसन्न संगठन चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला चुनाव अधिकारी के रूप में मुरादाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान विधायक रीतेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। जिला चुनाव अधिकारी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बूथ समितियों के गठन प्रकिया के साथ ही संगठन चुनाव को एक पर्व के दृष्टिगत रखने की बात कही। श्री गुप्त ने बताया कि पूरी ईमानदारी व कर्मठता से संगठन की नव संरचना में अपने अपने दायित्व का निर्वहन करना है। बैठक में उपस्थित जिला सत्यापन अधिकारी बांदा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने सदस्यता अभियान में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उक्त कार्य को लेकर जिले के सकारात्मक अनुभवों को साझा किया। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सभी लोगों से सदस्यता अभियान की तरह से ही
![]() |
| बैठक में भाग लेते जिला चुनाव अधिकारी रीतेश कुमार व जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल। |
संगठन चुनाव में भी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा करते हुए चुनाव अधिकारी को फतेहपुर में संगठनात्मक चुनाव सकुशल संपन्न होने का विश्वास दिलाया गया। बैठक में खागा विधायक कृष्णा पासवान, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, अन्नू श्रीवास्तव, उदय लोधी, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, अपर्णा गौतम, अर्चना त्रिपाठी, कुलदीप भदौरिया, रेखा मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, विवेक श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह सेंगर, अतुल त्रिवेदी, पवन मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, पंकज त्रिवेदी, मधुराज विश्वकर्मा, अमित शिवहरे, अभिजीत भारती, स्वरूप राज सिंह जूली, रिंकू लोहारी, धनंजय द्विवेदी, गीता सिंह, ज्ञानचन्द्र केसरवानी, राजू पाल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment