नगर पंचायत उप चुनाव में बबेरू, अतर्रा और बांदा में हुआ मतदान
बांदा, के एस दुबे । नगर पंचायत के उप चुनाव में मंगलवार को मतदान हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बबेरू में और सदस्य पद के लिए अतर्रा के सुदामापुरी और शहर के स्वराज कालोनी में मतदान हुआ। बबेरू में 47.27 फीसदी और सबसे ज्यादा अतर्रा में 54.97 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नगेंद्र प्रताप, एसपी अंकुर अग्रवाल और प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात रही। उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में कैद हुआ। आगामी 19 दिसंबर को मतगणना होगी। नगर पंचायत बबेरू में अध्यक्ष पद के उपचुनाव पर कस्बे में शांतिपूर्ण मतदाताओं में अपने मतदान का प्रयोग
मतदान केंद्र का निरीक्षण करते डीएम, एसपी व प्रेक्षक। |
किया और सभी बूथों में शान्ति पूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। बूथों में मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लगती रही। सभी बूथों पर भारी संख्या मे पुलिस बल रहा है। जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह बूथों में जाकर निरीक्षण किया। शांति पूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। उप चुनाव में सभी सर्किल का फफोर्स लग रहा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही। मतदान प्रतिशत 47.27 रहा। एसडीएम नमन मेहता, सीओ सौरभ सिंह समेत कोतवाली
मतदान केंद्र का निरीक्षण कर बाहर निकलते जिला निर्वाचन अधिकारी नगेंद्र प्रताप। |
प्रभारी बलराम सिंह, कस्बा इंचार्ज कौशल सिंह लगातार निगहबानी करते हुए नजर आए। इसी तरह अतर्रा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 4 सुदामापुरी के रिक्त सभासद पद के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिसंडा रोड स्थित आदर्श लवकुश विद्यालय के बूथ संख्या 7 और 8 पर
मतदान करने के बाद चेयरमैन मालती बासू और उनके प्रतिनिधि अंकित बासू। |
आयोजित किया गया। कुल 54.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उप निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राहुल द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने मतदान बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा के लिहाज से कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी हमराहियों के साथ निगहबानी करते रहे।
पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता। |
इसी तरह शहर के स्वराज कालोनी में सभासद पद के लिए मतदान कराया गया। वहां 38.36 फीसदी मतदान हुआ। सुरक्षा के लिहाज से फोर्स तैनात रही। मतदाताओं ने लाइन लगाकर अपने मत का प्रयोग किया। स्वराज कालोनी में चेयरमैन मालती बासू और उनके प्रतिनिधि अंकित बासू ने भी मतदान किया।
No comments:
Post a Comment