95 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्चे हुए सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 30, 2024

95 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्चे हुए सम्मानित

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के जेएस कान्वेंट स्कूल में सोमवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाए हुए बच्चो को विद्यालय परिवार की तरफ से पुरस्कृत किया। जिसमें कुल 46 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समाजसेवी अजय त्रिपाठी, अन्नू कटियार, राजेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अंकित सिंह बागी, ज्ञानेंद्र ने सभी बच्चो को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने अपने वक्तव्य के माध्यम से बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और स्थान पाए विद्यार्थियों को शाबाशी दी। एक माह पहले हुए

बच्चों को सम्मानित करते अतिथि।

टेस्ट में 95 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले बच्चो को विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने आर्थिक मदद करते हुए उन सभी बच्चो को 201 रूपए व 151 रूपए प्रति विधार्थी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रजनीकांत वर्मा, कार्यालय प्रमुख दीपाली सिंह, संदीप, वीरेंद्र श्रीवास्तव, पंकज सिंह, उत्तम, संगीता, एकता, दीपक सिंह, कादिर अहमद, ऋषि साहू आदि उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages