प्रधानाध्यापकों व प्रधानों के सहयोग से ही स्कूल का विकास संभव : अमित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 3, 2024

प्रधानाध्यापकों व प्रधानों के सहयोग से ही स्कूल का विकास संभव : अमित

उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित हुई संगोष्ठी

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भिटौरा ने रखे महत्वपूर्ण विचार

फतेहपुर, मो. शमशाद । परिषदीय स्कूलों के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ अच्छा परिवेश देने के उददेश्य से मंगलवार को भिटौरा ब्लाक के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी ने बच्चों के हित में अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों व प्रधानों की भूमिका बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी।

उच्च प्राथमिक विद्यालय भिटौरा में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी में ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमित तिवारी, खंड शिक्षाधिकारी दीप्ति रिछारिया ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गर्विता सिंह के दिशा निर्देशन में स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत से लेकर एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर साबित कर दिया कि हम छोटे हैं तो क्या हुआ, किसी से कम नहीं हैं। मौजूद लोगों ने बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए तालियां बजाने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने कहा कि प्रधानाध्यापकों और प्रधानों की आपसी समझ और सहयोग से ही विद्यालय का विकास संभव है। बच्चों के भविष्य निर्माण में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके अलावा ब्लॉक भिटौरा के सभी एआरपी द्वारा निपुण भारत मिशन, डीबीटी, कायाकल्प, डैश आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस मौके पर एसआरजी राजेश त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, नोडल शिक्षक संकुल सुबोध अग्निहोत्री, फूलसिंह कछवाह सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages