सभी धर्मों के लिए जियारतगाह है गरीब नवाज का आस्ताना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 3, 2024

सभी धर्मों के लिए जियारतगाह है गरीब नवाज का आस्ताना

काजी शहर ने दरगाह के नीचे मंदिर होने के दावे पर रोक लगाने की उठाई मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । ख्वाजा गरीब नवाज का आस्ताना आलमी सतह पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मों के लिए जियारत गाह और अकीदतमंदो की मुराद पूरी होने का मरकज है। इस दरगाह पर फित्ना अंगेजी (शरारत करना) और शर पसन्दी दुनिया के तमाम लोगों के लिए उमुमन और आलमे इस्लाम पर खुसुसन दिल अजारी का सबब है। काज़ी शहर कारी फरीद उद्दीन कादरी ने कहा कि हुकुमते हिंद को चाहिए कि साबिक हुक्मरा जैसे जवाहर लाल नेहरू और दीगर लीडरान के तरीके कार को अपनाते हुए इसकी हिफाज़त और इन्तेजाम किया हर मुमकिन

काजी शहर फरीद उद्दीन।

जिम्मेदारी को निभाए और शहजोरो के जरिए दरगाह पर बाला दस्ती को रोक कर मुल्क व दुनिया के अमनो अमान को कायम रखे। काज़ी शहर श्री कादरी ये भी कहा कि दरगाह अजमेर शरीफ या दीगर इबादतगाहों की हिफाज़त की जिम्मेदारी आइने हिंद के मुताबिक़ हुकुमत की होती है। हमें पूरी उम्मीद है कि हुकुमत ए हिंद जरूर इस दरगाह और दीगर इबादत गाहों कीं हिफाज़त के साथ साथ मुल्क मे अमनों शांति और भाईचारे को बरकार रखेगी इसलिए हमारा वजीरे आजम नरेंद्र मोदी सादर जमहुरिया ए हिंद द्रौपदी मुर्मु, सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस से यह मुतालबा है कि इस तरह दरगाह के नीचे मंदिर होने का दावा करने के इस सिलसिले पर रोक लगाने के लिए कदम उठाएं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages