प्रोफेशनल टीचर प्रीमियर लीग सीजन-5 का हुआ समापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । राजकीय इंटर कालेज के मैदान में चल रहे प्रोफेशनल टीचर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य आयोजक पंकज पासवान व हिमांशु कैथल ने बताया कि फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में खागा विधायक कृष्णा पासवान व हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने मैच का शुभारंभ कराया। एजीएल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। केगन वाटर टीम 20 ओवर के मैच में महज 110 पर ऑल आउट हो गई। पीछा करते हुए एजीएल टीम ने 15 ओवर में लक्ष्य का पीछा करके सात विकेट से मैच जीत लिया। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच
विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित करते अतिथि। |
अमित श्रीवास्तव बने। जिन्होंने 47 रन की पारी खेली व 4 विकेट झटके। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज अमित श्रीवास्तव, बेस्ट बैट्समैन रितेश यादव व बेस्ट बॉलर शरद सिंह रहे। मैच समापन में अतिथि के रूप नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, पूर्व अध्यक्ष बार काउंसलिंग राकेश वर्मा ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अभिषेक वर्मा, कमल सोनी, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद वर्मा, अनुराग मिश्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment