देवेश प्रताप सिंह राठौर वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश झांसी पत्रकारिता संस्थान में एल्यूमिनी टॉक आयोजित
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान की 2023 की पुरातन छात्रा एवं वर्तमान में इंडिया टीवी में असिस्टेंट प्रोड्यूसर प्रियंका लीधोरिया ने एल्यूमिनी टॉक के अंतर्गत छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि पत्रकारिता का क्षेत्र चुनौतियों और प्रतिस्पर्धा से भरा हुआ है। अध्यनरत छात्र नियमित रूप से समसामयिक परिदृश्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें, नियमित रूप से लेखन करें जिससे उनकी भाषात्मक त्रुटियों में सुधार हो सके। इसके साथ ही आजकल प्रिंट, डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबंधित अनेकों सॉफ्टवेयर की जानकारी प्राप्त करें। शिक्षकों द्वारा बताए गए प्रैक्टिकल कार्य को करते रहे जिससे अभ्यास बना रहे। उन्होंने छात्रों से अपनी
यात्रा की चुनौतियों को साझा किया। इसके पूर्व बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथि का स्वागत किया। पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी ने कहा की विश्वविद्यालय लगातार छात्र उपयोगी गतिविधियों को करने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम छात्रों को इंडस्ट्री के हिसाब से बेहतर तरीके से तैयार करने में सहायता करते हैं। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक डॉ राघवेंद्र दीक्षित, उमेश शुक्ला, डॉ अभिषेक कुमार, अतीत विजय उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment