घर में अकेले कमाने वाला था किसान
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ थाना क्षेत्र के मवईकला गांव में बीती रात खेत में पानी लगाते समय किसान रविशंकर (44) पुत्र स्व बजरंग की ठंड लगने से उन्हें सीएचसी मऊ लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल लाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। ज्ञात है कि रविशंकर बीती रात अपने खेत में सिंचाई को पानी लगा रहा था। ठंड की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर परिजन उन्हें
मर्चरी में खडे मृतक के परिजन। |
सीएचसी मऊ लाये। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में रविशंकर ने दम तोड दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। घटना की सूचना पर मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम को मर्चरी भेजा। हल्का लेखपाल ने मृतक के परिजनों को मदद का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment