नगर में चल रही नौ दिवसीय श्री राम कथा
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर में नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन नगर के एक मैरिज हॉल में चल रहा है। बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता की। कथा वाचन के लिए अयोध्या धाम से पधारीं प्रसिद्ध कथा वाचिका सुरभि ने प्रभु श्री राम जानकी विवाह का विस्तार से वर्णन किया। कथा के दौरान संगीतमय भजन, कीर्तन और भक्तिपूर्ण माहौल ने भक्तो को अध्यात्म की गहराइयों में डूबने को मजबूर कर किया।
कथा में प्रवचन करतीं कथा वाचिका सुरभि। |
मुख्य यजमान चेयरमैन गीता सिंह और पति रामगोपाल सिंह ने पूरे कार्यक्रम को भक्तिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न कराया। श्रोताओं ने श्री राम कथा का रसपान करते हुए प्रभु श्री राम के विवाह का वर्णन किया। कथा के प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने सहभागिता की। इस आयोजन ने नगरवासियों के बीच धर्म और संस्कृति की गहरी छाप छोड़ी। कथा वाचिका ने श्रद्धालुओं को जीवन में मर्यादा, कर्तव्य और धर्म का पालन करने का संदेश दिया। यह आयोजन नगर के धार्मिक और सामाजिक जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करने वाला सिद्ध हुआ। इस अवसर पर अनिल बाजपेई, सुनील, सुरेंद्र बाजपेई, सुरेंद्र सिंह, विष्णु, रामकृपाल सिंह, जगतपाल सिंह, बृजमोहन पांडेय सहित भक्त मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment