बांदा, के एस दुबे । सोमवार को फुटबाॅल क्लब और ग्रामोदय विश्वविद्यालय फुटबाॅल टम के बीच मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बांदा फुटबाल क्लब ने ग्रामोय विश्वविद्यालय टीम को 7-0 से पराजित किया। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के की ओर से फुटबॉल के विकास एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मैच का आयोजन किया जाता है। बांदा फुटबॉल क्लब बनाम ग्रामोदय विश्वविद्यालय फुटबॉल टीम के बीच मैच का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय करवरिया, सचिव कौशल त्रिपाठी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा, फुटबॉल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व फुटबॉल क्लब के कोच पुलकित त्रिपाठी, विभागीय फुटबॉल कोच अमित कुमार मंडल , वॉलीबॉल कोच अभिषेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का
मैच जीतने के बाद फुटबॉल खिलाड़ी। |
शुभारंभ किया। बांदा टीम के खिलाड़ी करन ने पहला गोल किया। इसके तुरंत बाद सूर्यांश ने बेहतरीन फिनिशिंग दिखाते हुए दूसरा गोल किया। पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 2-0 था । दूसरे हॉफ में बांदा टीम पूरी तरह विपक्षी टीम पर हावी रही। मैच का तीसरा गोल कौशल त्रिपाठी ने फुटबॉल को डिफ्लेक्ट करते हुए किया इसके बाद अमन और देव ने 2-2 गोल किये। इस मैच बांदा फुटबॉल क्लब ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय को 7-0 से पराजित किया। बांदा फुटबॉल क्लब की तरफ से अंकुश, अभय, आयुष, प्रतीक, राहुल ,अमित, जयंती, तनिष्क ,सूरज आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया। । मैच की समाप्ति पर सचिव कौशल त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान सीनियर खिलाड़ी अमित, राधे, धर्मेंद्र , कपीश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment