यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने प्रांतीय अधिवेशन में घोषित किए नाम, सौंपी गईं जिम्मेदारियां
बांदा, के एस दुबे । युनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) का प्रान्तीय अधिवेशन धार्मिक नगरी चित्रकूट में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनजागरण अभियान को तेजी प्रदान करना, गत वर्ष की कार्य समीक्षा, संगठन विस्तार, एवं आगामी रणनीति तैयार करना रहा।अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक अभय महाजन जो दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव, अध्यक्षता शिवराज सिंह सिकरवार,विशिष्ट अतिथि के रूप में बांदा/चित्रकूट के कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व जिला महामंत्री भाजपा डॉ आलोक पांडेय, संचालन प्रेम सागर जी राष्ट्रीय महामंत्री ने किया। मुख्य अतिथि श्री महाजन ने
अधिवेशन को संबोधित करते अतिथि |
यूटा द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध चलाए जा रहे जान जागरण अभियान की प्रशंसा एवं सराहना की। अपने संदेश में इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला और यूटा को इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। अधिवेशन में समस्त जनपदों द्वारा गत वर्ष में किए गए कार्य की समीक्षा करते हुए आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही संगठन को विस्तार देते हुए नवीन पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। अधिवेशन में संगठन ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और आगामी योजनाएं तैयार कीं। उपस्थित जनो ने विश्वास व्यक्त किया कि इन योजनाओं के माध्यम से वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक मजबूत लड़ाई लड़ पाएंगे। अंत में अधिवेशन के आयोजन में सहयोग करने वाले समस्त पदाधिकारियों और संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नए दायित्व सौंपकर सम्मानित किया
मौजूद शिक्षक |
गया। अधिवेशन में यूपी से आए करीब 200 से अधिक की संख्या में आए शिक्षकों ने भाग लिया।जिनमें प्रेमसागर दीक्षित राष्ट्रीय महामंत्री,डॉ रमाकांत शुक्ल प्रदेश अध्यक्ष,विजय पटेल प्रदेश संयोजक,हेमंत सिंह प्रदेश महामंत्री,राजेंद्र राजपूत कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष,निरंजन चक्रवर्ती प्रदेश महामंत्री संगठन,जितेंद्र सिंह सेंगर प्रदेश उपाध्यक्ष,कुलदीप कुमार क्रांतिकारी मंडल अध्यक्ष बांदा,देशबंधु रूपउलिहा मंडल महामंत्री,राममिलन यादव मंडल अध्यक्ष झांसी,मनोज पटेल बुंदेलखंड प्रभारी,जिलाध्यक्षों में अरुण प्रजापति हमीरपुर,पवन कुशवाहा झांसी,संदीप परिहार महोबा,चंद्रशेखर सिंह प्रदेश कार्यकारिणी,उत्तराखंड के प्रभारी संजय वत्स,मध्यप्रदेश के प्रभारी प्रेमसागर आदि के नाम घोषित करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
No comments:
Post a Comment