डिप्टी सीएम से मिलीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 20, 2024

डिप्टी सीएम से मिलीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री

मार्गों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण न किए जाने की दर्ज कराई शिकायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले की पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने लखनऊ पहुंचकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से औपचारिक मुलाकात की। उन्होने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्मित कराई जा रही सड़कों में गुणवत्ता का ध्यान न दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर डिप्टी सीएम ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। यह जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं पूर्व सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंची और उन्होने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। सर्वप्रथम उन्होने बुके भेंटकर डिप्टी सीएम को सम्मानित किया। तत्पश्चात जिले की मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ

डिप्टी सीएम को बुके भेंटकर स्वागत करतीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्मित कराई जा रही सड़कों के बाबत जानकारी दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने डिप्टी सीएम को बताया कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी के चलते जिले में निर्मित कराई जा रही सड़कों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते मार्ग बने हुए सिर्फ तीन से छह माह ही बीते थे कि सड़क फिर से उधड़ने लगी है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। समस्या सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार की छवि धूमिल करने वाले अधिकारियों व ठेकेदारों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार तमाम योजनाएं संचालित करके प्रदेश को दिनों दिन विकास की ओर ले जाने का काम कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages